मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले CBI ने पूछे ये बड़े सवाल, देखें वीडियो
Feb 27, 2023, 13:27 PM IST
शराब घोटाले में CBI ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. आज 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया जाएगा. लेकिन कई लोगों के जहन में कई सवाल चल रहे हैं कि CBI ने मनीष सिसोदिया से क्या-क्या सवाल पूछे होगें. बता दें कि पहला सवाल था कि GoM की मीटिंग में Wholesale को प्राइवेट कंपनियों को देने की बात नहीं थी तो फिर क्यों इसे प्राइवेट कंपनियों को दिया गया. दूसरा सवाल, जब पॉलिसी मार्च में तैयार थी तो उसे जुलाई महीने तक क्यों छिपा कर रखा गया? पॉलिसी प्राइवेट लोगों तक जिसमें आम आदमी पार्टी और शराब व्यापारी है, उन तक कैसे पहुंची? ऐसे कई तमाम सवाल CBI ने मनीष सिसोदिया जांच में पूछे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देखें पूरा वीडियो.