देश में ईमानदार और बेकसूर लोगों को जेल में डाला जा रहा, जनता इसका जवाब जरूर देगी- केजरीवाल
Feb 27, 2023, 12:27 PM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले से 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. बताया गया कि सिसोदिया सीबीआई की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.