Haryana: गांव मिर्जापुर बना रहा `कैंसरपुर`, यहां लोग पी रहे जहर का घूंट
Feb 28, 2023, 16:45 PM IST
रियाणा के फरीदाबाद के गांव मिर्जापुर में दहशत का आलाम बना हुआ है. इस गांव पर मौत का साया काल बनकर मंडरा रहा है. बता दें कि जीवन के लिए अमृत कहा जाना वाला पानी ही जहर बनकर लोगों की जिंदगी में कैंसर पैदा कर रहा है. दूषित पानी के कारण लोगों की इस गांव में दर्दनाक मौत हो रही है. बड़ा सवाल ये है कि क्या हरियाणा सरकार की ओर से चलाए गए जल जीवन मिशन फेल हो गया है. सरकार का दावा था कि जल जीवन मिशन तहत हर घर में पेयजल दिया जाएगा. सरकार की ये रणनीति फेल होती दिख रही है. आखिर कब सुनेगी सरकार इन कैंसर पीड़ितों के दर्द की पुकार...