SC पहुंचे मनीष सिसोदिया, अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, तत्काल सुनवाई की मांग
Tue, 28 Feb 2023-2:46 pm,
Liquor Policy Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका लगा . कोर्ट ने 4 मार्च तक सिसोदिया को सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया. अब मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी तरफ से वकीलों ने गिरफ्तारी के खिलाफ और सीबीआई की जांच और काम करने के तौर-तरीकों के खिलाफ याचिका दायर की है. बता दें कि मनीष सिसोदिया के वकीलों ने अदालत में मामले की सुनवाई जल्द करने की अपील भी की है.