Manish Sisodia की रिमांड के बाद मनोज तिवारी बोले- दिल्ली को खून के आंसू रुलाने वालों को मिलेगी सजा
Feb 27, 2023, 19:43 PM IST
राऊज एवेन्यू कोर्ट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पेश किया, जिसमें कोर्ट ने डिप्टी सीएम को 5 दिन की CBI हिरासत में भेजा और 4 को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अब सारे धागे खुलेंगे जब बैठेंगे सभी आरोपी एक साथ और फिर होगा दूध का दूध और शराब का शराब. साथ ही कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली को खून के आंसू रुलाया है उनको किए की सजा अवश्य मिलेगी. साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि इसके पीछे मास्टर माइंड कौन है और जांच एजेंसी वहां तक भी पहुंच जाएगी.