Gopai Rai Big Statement: BJP की गंदी राजनीति का शिकार हुए सिसोदिया, CBI को बेवजह चाहिए थी रिमांड- गोपाल राय
Feb 27, 2023, 18:18 PM IST
शराब घोटाले में सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है. मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को दी है. यानी चार मार्च तक मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड में रहेंगे. सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को लेकर आप के नेता गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि CBI को बेवजह रिमांड चाहिए थी.जब- जब मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए वो हमेशा आए हैं. अब CBI को 5 दिन किस लिए चाहिए.सीबीआई के पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि सिसोदिया को गंदी राजनीति के तहत शिकार बनाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.