नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi Air Quality) लगातार बिगड़ती जा रही है. एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 492 (गंभीर श्रेणी) पर है. वहीं, मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है. आज (शनिवार) सुबह से ही दिल्ली पूरी तरह से कोहरे में ढंकी हुई है.  


यह है वजह
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा की गति धीमी होने की वजह से स्थानीय जनित प्रदूषक तत्वों का जमाव होने के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार को भी दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता स्तर 400 के पार चला गया था. इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में सभी जगह सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा था. आंशिक रूप से बादल रहने के कारण दिन में स्मॉग देखने को मिला. हवा नहीं के बराबर चलने से प्रदूषक तत्व वातावरण में जमे ही रहे. जिसके वजह से हवा दमघोंटू होनी शुरू हो गई थी. दिल्ली एनसीआर के 36 एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशनों में से ज्यादातर पर एयर इंडेक्स 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में चल रहा है. 



ये भी पढ़ें -Shani Dev को क्यों चढ़ाया जाता है तेल? यहां जानिए पौराणिक कथा


कोहरा भी बना परेशानी 
 


केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन काम करने वाली वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर इंडिया के मुताबिक अभी अगले दो तीन दिन प्रदूषण में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. तापमान कम होने और हवा में ठंडक होने से प्रदूषक तत्व उड़ नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा, हवा की रफ्तार भी न के बराबर है. कोहरा छाने से यह समस्या और बढ़ गई है. वहीं, उत्तरप्रदेश की बात करें तो वहां भी घना कोहरा देखन को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. इस दरम्यान कुछ इलाकों में शीतलहर भी चलेगी.


VIDEO