नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की उस चिट्ठी का जवाब दिया है, जिसमें मनीष सिसोदिया ने एलजी पर दिल्ली सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया था.


LG ने आरोपों को बताया गलत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि एलजी पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों को अपने दफ्तर में बुलाकर मीटिंग कर रहे हैं, और उनके विभागों से संबंधित कार्यों के संबंध में दिशानिर्देश भी दे रहे हैं. इस पर एलजी ने जवाब देते हुए कहा है कि इस तरह के आरोप गलत हैं. इन आरोपों का कोई आधार नहीं है. 


ये भी पढ़ें:- बेटी ने की जींस-टॉप पहनने की जिद, पिता ने पीट-पीटकर मार डाला


चिट्ठी सार्वजनिक करने पर जताई नाराजगी


एलजी ने कोरोना (Coronavirus) का जिक्र करते हुए लिखा है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के जरिए कई फैसले लिए जा रहे हैं जिसकी जानकारी सरकार को भी होती है. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि दिल्ली में सरकार के कामकाज को रोका जा रहा है. एलजी ने मनीष सिसोदिया से इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उन्होंने अपनी चिट्ठी मीडिया में सार्वजनिक की जबकि वो इस पर उनसे मिलकर भी बातचीत कर सकते थे.


LIVE TV