Delhi Liquor Scam: क्या दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पर भी शिकंजा कसने वाला है? शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पेशी के दौरान ईडी (ED) ने बड़े संकेत दिए. पहली बार ईडी ने इस मामले में संजय सिंह का नाम लिया. वहीं, आज ईडी तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता (K Kavitha) से भी पूछताछ करेगी. सियातदान+कारोबारी+बिचौलिए= दिल्ली शराब घोटाला! क्या इसी फार्मूले ने तेलंगाना की सीएम केसीआर की बेटी के कविता को दिल्ली खींच लाया? बता दें कि के. कविता ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. महिला आरक्षण को लेकर भूख हड़ताल की और आज ईडी के दफ्तर जाने की तैयारी है. 9 मार्च को इनकार के बाद बीआरएस नेता के कविता ईडी के सामने आज पेश होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 करोड़ की रिश्वत!


खबर तो ये है कि ईडी के. कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई को सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है, जिसे पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. पिल्लई पर आरोप है कि जब दिल्ली की शराब नीति बनाई जा रही थी तब उसने साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व किया था. पिल्लई ने साउथ ग्रुप से 100 करोड़ की रिश्वत आम आदमी पार्टी तक पहुंचाने के लिए साठगांठ की थी. उसी शराब कार्टल साउथ ग्रुप में नाम के कविता का भी आया है.


कोर्ट में आरोपियों का कच्चा चिट्ठा 


शुक्रवार को ईडी ने जब मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया तब ही उसने पूरे घोटाले का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. ईडी ने 57 पेज की चार्जशीट में बताया कि कैसे दिल्ली का शराब घोटाला हैदराबाद तक पहुंच गया. सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 7 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. सिसोदिया की जमानत की सुनवाई भी 21 मार्च को होगी. लेकिन कोर्ट में बहस के दौरान ईडी ने कई बड़े संकेत दिए जिससे लगता है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता ईडी के रडार पर होंगे.


क्या संजय सिंह का अगला नंबर?


अब तक शराब घोटाले में ना तो सीएम केजरीवाल का नाम था और ना ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह का, लेकिन ईडी ने कोर्ट में बहस के दौरान दोनों के नाम लिए. इसके लिए ईडी ने कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान का आधार बनाया. ईडी ने कहा कि दिनेश अरोड़ा पर रिश्वत कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी थी. अरोड़ा के मुताबिक, उसके पास संजय सिंह का फोन आया था. जिसमें कहा गया था कि चुनाव आने वाले हैं वे रेस्टोरेंट से फंड इकट्ठा करें. सिसोदिया ने भी कई बार रेस्टोरेंट का दौरा किया था.


बहरहाल, ईडी के रवैये से तय है कि आने वाले दिन आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर भारी पड़ने वाले हैं. फिलहाल सबकी नजरें ईडी दफ्तर में आज होने वाली के. कविता की पेशी पर हैं और ईडी के पुराने इतिहास देखते हुए ये कयास लगाना गलत नहीं कि के. कविता पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे