Delhi Crime News: दिल्ली के वजीराबाद विलेज के लोगों ने एक चोर को पानी की मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए आरोपी के साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा? 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वजीराबाद विलेज के स्थानीय लोगों ने एक चोर को पानी की मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा लिया. इस संबंध में कथित व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 



जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने शख्स को पकड़ा और उसे खंभे से बांधकर जमकर की पिटाई की. चोर को पीटते हुए, गंजा करते हुए और नाली साफ करवाते हुए इलाके के ही लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया, जिसे अब इलाके के लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इलाके के लोगो ने कानून हाथ मे लेते हुए खंभे से बांधकर चोर को पीटा


जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 355, 504,34 तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि साकिल नाम का शख्स पानी की मोटर चोरी कर रहा था, तभी लोगों ने रंगे हाथ उसे पकड़ा. लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए उसको पीटा, बाल काट दिए और नाली भी साफ करवाई. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर