नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के टिकरी इलाके में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन घंटों बाद भी आग की विकराल लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका है.


आसमान में धुएं का गुबार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि, 'हमें करीब साढ़े 8 बजे प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 36 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. आग इतनी भयंकर थी आसमान में धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. आग की लपटें भयंकर रूप ले चुकी हैं, पर इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग का ऑपरेशन जारी है.'


ये भी पढ़ें:- चॉकलेट बिस्कुट खाने का सही तरीका ज्‍यादातर लोगों का नहीं मालूम! करते हैं ये गलती


बड़े नुकसान की आशंका


आग लगने की इस घटना में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है.


LIVE TV