नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार यानी 18 मार्च को होली (Holi) का त्योहार मनाया जाएगा और इसको लेकर दिल्ली मेट्रो के अलावा नोएडा मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने भी टाइम टेबल (Metro Time Table) जारी कर दिया है. यदि आप भी होली पर मेट्रो से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो डीएमआरसी और एनएमआरसी की एडवाइजरी को जरूर जान लें.


दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सेवा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली के पर्व पर 18 मार्च को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Timing on Holi) की सेवा दोपहर ढाई बजे शुरू होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'होली के त्योहार पर 18 मार्च 2022 (शुक्रवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे तक उपलब्ध नहीं होगी. इस दिन ढाई बजे से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से चलेगी.'


दोपहर 2 बजे के बाद चलेगी नोएडा मेट्रो


दिल्ली मेट्रो के साथ ही नोएडा मेट्रों ने भी होली के दिन टाइमिंग (Noida Metro Timing on Holi) में बदलाव किया है और सेवाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. 18 मार्च को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रूट पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इसके साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सर्विस भी बंद रहेगी. दोपहर 2 बजे के बाद मेट्रो सर्विस सामान्य रूप से चलेगी और एक्वा लाइन (Aqua Line) पर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी.


ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ होली मनाना चाहते हैं यादगार, ये आइडियाज हैं काम के


डीटीसी की बसें भी 2 बजे तक रहेंगी बंद


दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की सेवाएं भी होली के दिन यानी 18 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होंगी. डीटीसी की तरफ से बताया गया है कि होली के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर दो बजे तक सभी सिटी बस सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली में शाम में कुछ चुनिंदा बस रूटों पर यातायात आवश्यकता के अनुसार चालू की जाएंगी. डीटीसी के बयान में कहा गया इस दिन यातायात का भार बहुत कम होगा, इसलिए दोपहर की सेवा में केवल 898 बसों का ही संचालन किया जाएगा.


लाइव टीवी