Delhi Metro की पहल, इन यात्रियों के लिए उठाया ये बड़ा कदम
Transgenders Get Separate Toilets: डीएमआरसी ने ट्रांसजेंडर को सुरक्षा का माहौल देने के लिए और उनके साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के सुविधा देने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: ट्रांसजेंडर यात्रियों का खास ध्यान रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक सराहनीय कदम उठाया है. डीएमआरसी ने ट्रांसजेंडर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशन पर अलग टॉयलेट की व्यवस्था (Separate Toilets For Transgenders) की है.
DMRC ने ट्रांसजेंडर को दी ये सुविधा
दिल्ली मेट्रो ने प्राथमिकता के आधार पर मौजूदा टॉयलेट्स, जिन्हें केवल दिव्यांगजनों के लिए रखा गया था, वो अब ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए भी सुलभ होंगे. दिशा जानकारी के लिए टॉयलेट के बाहर 2 भाषाओं में 'दिव्यांग' और 'ट्रांसजेंडर' के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं. हालांकि जो ट्रांसजेंडर यात्री, जेंडर बेस्ड टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहें वो अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं.
DMRC ने क्यों उठाया ये कदम?
दरअसल इस कदम का मकसद लैंगिग भेदभाव पर रोक लगाना और ट्रांसजेंडर को सुरक्षित माहौल देना है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर नियमित टॉयलेट से अलग ऐसे 347 टॉयलेट हैं. आपको बता दें कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम, 2019 की धारा 22 के तहत सार्वजनिक शौचालय सुविधाओं समेत सभी सार्वजनिक भवनों में ट्रांसजेंडरों के लिए पर्याप्त सुविधा होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- अनाथालय में पला-बढ़ा और टोकरी बेचने वाला ये शख्स बना IPS, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
जान लें कि दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर में फैला है, जिसमें 285 स्टेशन हैं. ये मेट्रो नेटवर्क दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में है.
LIVE TV