Aaj Ka Panchang, 18 जुलाई 2022: आज सावन का पहला सोमवार (Sawan Somvar Vrat) है. इसी के साथ आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज के दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं. व्रत रखने वाले लोगों को आज के दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसे करने से आपके जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और जो लोग नि:संतान दंपत्ति हैं, उनको यह व्रत जरूर करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का व्रत त्योहार- नाग पंचमी (राजस्थान व बंगाल), सावन 2022 सोमवार व्रत शुरू


हिंदू शास्त्रों के अनुसार सोमवार व्रत की कथा में भी इसका का जिक्र किया गया है. इसी के साथ जो कुंवारी कन्या योग्य जीवनसाथी की कामना करती है, उन कन्याओं को सावन व्रत जरूर रखने चाहिए. आज के दिन शिव की पूजा के बाद बेलपत्र, भांग, सफेद फूल, मदार पुष्प, धतूरा, शमी के पत्ते, चंदन, गंगाजल, गाय का दूध, शहद आदि का उपयोग करते हैं.


आज के दिन चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं जैसे चावल, शक्कर, दूध, मोती, सफेद वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं. तो चलिए  पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: महिलाओं के लिए आज का दिन है बेहद शुभ, युवाओं पर शुभ ग्रहों का होगा प्रभाव, जानें कैसा बीतेगा सावन का पहला सोमवार


आज का शुभ मुहूर्त


ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 13 मिनट से 04 बजकर 54 मिनट तक रहेगा


विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा


निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा


गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक रहेगा


अमृत काल- सुबह 05 बजकर 34 मिनट से 07 बजकर 17 मिनट तक रहेगा


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 12:54:38 से 13:49:40 तक, 15:39:45 से 16:34:47 तक रहेगा


कुलिक- 15:39:45 से 16:34:47 तक रहेगा


कंटक- 8:19:27 से 09:14:29 तक रहेगा


राहु काल- 7:44 से 09:24 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 10:09:32 से 11:04:34 तक रहेगा


यमघण्ट- 11:59:36 से 12:54:38 तक रहेगा


यमगण्ड- 10:43:55 से 12:27:07 तक रहेगा


गुलिक काल- 14:25 से 16:06 तक रहेगा


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 6:03 पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:27 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 22:59 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 10:18 पर होगा


चन्द्र राशि- कुंभ


WATCH LIVE TV