Aaj Ka Panchang: सावन कालाष्टमी व्रत आज, कालभैरव की पूजा करने से तंत्र-मंत्र से जुड़ी सिद्धियां होती हैं प्राप्त, जानें शुभ मुहूर्त
Aaj Ka Panchang: आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इसी के साथ आज दिन सावन का कालाष्टमी व्रत भी रखा जाएगा. आज के दिन कालभैर की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाए तो, शास्त्रों के अनुसार तंत्र और मंत्र से जुड़ी सिद्धियां भी प्राप्त होती हैं. जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
Aaj Ka Panchang, 20 जुलाई 2022: बुधवार यानी की आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. यह सुबह 7:37 बजे तक रहने वाला है, उसके बाद से अष्टमी शुरु हो जाएगी. इसी के साथ आज सावन का कालाष्टमी व्रत भी है. इसी के साथ आज के दिन कालभैरव स्वरूप की पूजा की जाती है. काल भैरव की पूजा करने से रोग, ग्रह दोष, तंत्र मंत्र से जुड़ी बाधाएं आदि दूर होती हैं.
शास्त्रों के अनुसार भैरवनाथ तंत्र-मंत्र के देवता हैं. उनकी पूजा अर्चना करने से तंत्र और मंत्र से जुड़ी सिद्धियां भी प्राप्त होती हैं. उनकी सवारी श्वान यानि कुत्ता है. कालाष्टमी व्रत के दिन कुत्ते की सेवा करने और भोजन देने से भी काल भैरव प्रसन्न होते हैं. तो चलिए जानते हैं पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: इन दो राशि वाले जातकों की आज खत्म होगी नौकरी की तलाश, मिलेगा धन लाभ, जानें अपना भाग्य
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- दोपहर 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा
निशिथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से अगले दिन 21 जुलाई को 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 29 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- सुबह 7 बजकर 18 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त- 11:59:47 से 12:54:42 तक रहेगा
कुलिक- 11:59:47 से 12:54:42 तक रहेगा
कंटक- 17:29:15 से 18:24:10 तक रहेगा
राहु काल- 12:45 से 14:25 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 6:30:19 से 07:25:14 तक रहेगा
यमघण्ट- 8:20:09 से 09:15:03 तक रहेगा
यमगण्ड- 7:18:22 से 09:01:19 तक रहेगा
गुलिक काल- 14:25 से 16:06 तक रहेगा
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:04 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:26 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 24:00 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 12:16 पर होगा
चन्द्र राशि- मीन
WATCH LIVE TV