AAP Mahila Adalat: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज राजधानी में महिला अदालत लगाने की योजना बनाई जा रही है. इस अदालत में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी मौजूदगी की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला वोटर को सधाने पर निशाना
चुनाव नजदीक आते ही 'आप' पुरी ताकत झौंकते हुए नजर आ रही है. पार्टी महिलाओं को साधने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. महिला अदालत के माध्यम से 'आप' महिला सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों को उठाने का प्रयास कर सकती है.


ये भी पढ़ेंदिल्ली में सीजन की रिकॉर्ड तोड़ रही रात की सर्दी, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी तापमान


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत
हाल ही में, दिल्ली सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की शुरुआत की है, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये और बाद में 2,100 रुपये देने का वादा किया गया है. यह योजना महिलाओं के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम है.


आतिशी ने लिखा था अमित शाह को पत्र
आम आदमी पार्टी, आगामी चुनाव को देखते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा पर लगातार निशाना साध रही है. आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं के बसने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये प्रवासी न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं, बल्कि दिल्लीवासियों की नौकरियों पर भी असर डालेंगे.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!