नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब नीति (Excise Policy) को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और करीबियों पर छापेमारी के बाद ED ने इस मामले में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ की है. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और एमसीडी के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है, साथ ही इस पर सवाल भी उठाए हैं. सिसोदिया ने कहा कि 'आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है. दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव'?



कौन हैं दुर्गेश पाठक
बघौली ब्लॉक के शिकोहरा गांव के दुर्गेश पाठक दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में बढ़ाते थे. साल 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के आमरण अनशन से जुड़े और फिर AAP की सदस्यता ग्रहण की. हाल ही में राजेन्द्रनगर विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में दुर्गेश ने भारी मतों से जीत हासिल की.  AAP के द्वारा उन्हें MCD चुनाव इंचार्ज बनाया गया है. 


जैकलीन फर्नांडिस से आज एक बार फिर EOW करेगी पूछताछ, सामने आ सकते हैं कई और राज


 


ED लगातार कर रही कार्रवाई
आबकारी नीति मामले में ED दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. AAP नेताओं के द्वारा लगातार इस बात का दावा किया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया सहित किसी भी AAP नेता के घर पर छापे में कुछ नहीं मिला. रविवार को दिल्ली में AAP के  राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भी सीएम केजरीवाल ने इस बात का दावा किया था कि किसी नेता के घर कुछ नहीं मिला. साथ ही बीजेपी पर  AAP को कुचलने का आरोप भी लगाया था.