नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP Second List ) ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें बाकी बची 117 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. दूसरी लिस्ट में एक नाम वह भी शामिल है, जिस सीट के उम्मीदवार की घोषणा पहली सूची में की गई थी. शनिवार को पार्टी आलाकमान ने एक सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने 134 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसमें 70 महिलाओं को टिकट दिया गया था. जिसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित 15 और सामान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षित 50 सीटें भी शामिल हैं. 57 जनरल सीटों पर भी पार्टी कैंडिडेट ने नामों की घोषणा की थी.


MCD 2nd List of Candidates by vipul chaturvedi on Scribd



दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार कूड़े के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उम्मीदवारों को कूड़े से निजात दिलाने के भरोसे पर दिल्ली की जनता के बीच जाना है. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में भी 10 गारंटी दी है. इनमें आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी का एलान किया. 


ये 10 गारंटी इस प्रकार हैं


  • सुंदर दिल्ली बनाएंगे

  • कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे

  • भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी होगा

  • लावारिस पशुओं से मुक्ति का एलान

  • नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे

  • नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे

  • नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे

  • सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा

  • व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे

  • रेहड़ी - पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे


आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम के एकीकरण के कारण चुनाव में देरी हुई है. पहले दिल्ली को तीन नगर निगमों में बांटा गया था, जिसे बीजेपी की केंद्र सरकार ने एकीकृत कर दिया है. वार्ड की संख्या भी 272 से घटकर 250 हो गई. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपनी लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने देर से प्रत्याशियों का ऐलान किया. आलम ये था कि शनिवार शाम तक भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं आई थी. 


बीजेपी ने 225 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 250 उम्मीदवारो में से 232 उम्मीदवारी की लिस्ट जारी हुई है. बाकी 18 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी कल देर शाम जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की तरह बीजेपी ने भी महिलाओं पर दांव लगाया है. वहीं अभी तक कांग्रेस की लिस्ट अभी तक नहीं आई है.