Panipat News: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, हुड्डा में 9 साल से बंद पड़े अवैध गेट को खुलवाया
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की अवैध कब्जो पर कार्यवाही लगातार जारी है. एचएसवीपी के जेई रीति छोक्कर ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि हुड्डा सेक्टर में पिछले कई सालों से अवैध गेट लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसी मुहिम के चलते आज इस गेट को हटाया गया है.
Panipat News: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की अवैध कब्जो पर कार्यवाही लगातार जारी है. इसी कार्यवाही के चलते हुड्डा में पिछले 9 साल से अवैध रूप से बंद पड़े गेट को खुलवाने के साथ पानीपत के सभी हुड्डा सेक्टर में अवैध रूप से लगे गेटों को हटाया जाएगा.
अवैध खोखे हटाए गए
एचएसवीपी के जेई रीति छोक्कर ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि हुड्डा सेक्टर में पिछले कई सालों से अवैध गेट लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसी मुहिम के चलते आज इस गेट को हटाया गया है. उन्होंने इसी पर आगे बात करते हुए बताया कि आर डब्ल्यू ए को एचएसवीपी की पॉलिसी और गेट लगवाने के नियमों की जानकारी भी दी गई. जेई ने बताया कि हुड्डा में लगे सभी अवैध गेटों को हटाया जाएगा. वहीं मित्तल मेगा मॉल के पास हुड्डा की जमीन पर अवैध रूप से चल रहे खोखे को भी हटाया गया है.
आपको बता दें कि एचएसवीपी की पॉलिसी के अनुसार हुड्डा में गेट लगवाने के लिए कमेटी से अनुमति लेनी पड़ती है. कमेटी के चेयरमैन जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व एस्टेट आफिस एच एस वी पी के होते है. गेट के खुलने व बंद करने के लिए भी समय निर्धारित किया जाता है और आर डब्ल्यू ए द्वारा सिक्योरिटी मैन भी नियुक्त किया जाता है. तभी हुड्डा में गेट लगाने की अनुमति मिलती है. आर डब्ल्यू ए द्वारा सभी नियमो को ताक पर रख कर अवैध गेट लगाया गया था.
गेट खुलने से खुश है आम जनता
अब हाल ही गेट खुलने से आम जनता भी काफी खुश नजर आ रही है. रहिगिर ने कहा कि पिछले कई सालों से यह गेट बंद था आने-जाने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यह गेट खुल गया है तो काफी अच्छा है.
Input: Rakesh Bhayana