Adampur By-Election से पहले सोनाली के परिवार से मिले कुलदीप बिश्नोई, कही ये बड़ी बात
आदमपुर उपचुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फोगाट के परिवार के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात में सोनाली के भाई ने कुलदीप बिश्नोई को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही.
रोहित कुमार/हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. इस सीट से दिवंगत सोनाली फोगाट का परिवार यानी उनकी बहन रुकेश पूनिया भी दावेदारी ठोक रही थीं. पिछले चुनाव में कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट को हराया था. वहीं कांग्रेस से अनबन के चलते कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था. तभी आदमपुर की सीट खाली हो गई.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: चुनावी मैदान में प्रतिद्वंदी होने के बावजूद कुछ ऐसे थे मुलायम सिंह के PM मोदी से रिश्ते
आदमपुर उपचुनाव को लेकर लगता था कि दिवंगत सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनियां मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन अब एक बार फिर सोनाली फोगाट के परिजनों से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात हुई है. ये मुलाकात सोनाली फोगाट के ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर कल हुई. इस दौरान सोनाली फौगाट के भाई वतन ढाका, जीजा अमन पूनिया, बहन रुकेश पूनिया और बेटी यशोधरा भी थी.
माना जा रहा है कि सोनाली के परिवार ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात करते हुए अपने गिले-शिकवे दूर किए हैं. हालांकि मीडिया से इस मुलाकात बारे न तो कुलदीप बिश्नोई ने बात की और न ही सोनाली के परिवार ने बात की. वहीं इस मुलाकात के वक्त का जो वीडियो हैं, उसमें वतन ढाका कुलदीप बिश्नोई के आगे दो बाते कहते सुनाई दे रहे हैं. वतन ने सोनाली के समर्थकों को मान सम्मान देने की बात कुलदीप के समक्ष रखी. वतन ने कहा कि हम 16 साल से पार्टी के साथ है और जहां आप सहयोग के लिए कहोंगे, हम वहां पर आपके साथ हैं. साथ ही कहा कि वे आपके संपर्क में रहेंगे और सोनाली मर्डर केस में सीबीआई जांच तेज करवाएं.
वहीं कुलदीप ने कहा कि बहन जी ने आपका जिक्र किया था. वतन ने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे सीएम से पहले भी मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं और अब दोबारा फिर से मिलकर जांच तेज करवाने की मांग करेंगे. सोनाली के साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा. थोड़ा गांवों में चुनावी व्यस्तता के कारण वे जल्दी उनके पास मिलने के लिए नहीं आ सकें.