Ambala News: अनिल विज ने ली पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा- पीएम मोदी के नारे को कामयाब करना है
Ambala News: हरियाणा के अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने भाजपा का चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम मोदी के 400 पार के नारे को कामयाब करना है.
Ambala News: अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने भाजपा का चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान विज ने गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का मंत्र दिया और कहा कि पीएम मोदी के 400 पार के नारे को कामयाब करना है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा इस बार ग्रामीण वोट बैंक को साधने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. अंबाला में भाजपा का चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है, वैसे ही हमें हर बूथ पर पहले से कई गुणा ज्यादा ताकत के साथ काम करना है.
चलो गांव की ओर कार्यक्रम का मकसद हमें अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ मिलते गए और कारवां बनता गया. इस मौके विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार माताएं-बहने इधर से ऊन निकाल उधर लगाते हुए स्वेटर बुनती हैं. उसी प्रकार हमें अपना बूथ छोड़ अलग-अलग बूथों पर जाकर लोगों को एक सूत्र में जोड़ना है.
इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने मंच से विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि हमने लोगों की भावनाएं भड़काकर कभी भी राजनीति नहीं की. हम राजनीति में सेवाभाव लेकर आए हैं और हमारा कार्यकर्ता सेवाभाव लेकर जनता में उतरता है.