Ambala: डाक विभाग ने किया कमाल, तैयार किया वॉटरप्रूफ लिफाफा
राखी खरीदकर लिफाफे में भेज चुकी महिलाओं ने बताया कि इस लिफाफे में जो लोगो बना हुआ है ये भी भाई तक एक प्यार का सन्देश भेजता है. उन्होंने बताया कि ये भारत सरकार की एक अच्छी सोच है कि 10 रुपये में वाटरप्रूफ लिफाफे मिल रहा है.
Ambala: अंबाला के डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है. हर साल रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले डाकघर विशेष राखी के लिफाफे उपलब्ध कराता है ताकि लोग अपनी बहनों को राखी भेज सकें. इस बार डाकघर ने विभिन्न डिजाइनों और रंगों में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराए हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि मजबूत और सुरक्षित भी हैं, जिससे राखी और संदेश बिना किसी क्षति के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
डाक विभाग ने किए तैयार वाटरप्रूफ ये राखी के लिफाफे
वाटरप्रूफ ये राखी के लिफाफे रक्षाबंधन बांधने से पहले ही लोग खरीदने शुरू कर देते है. डाकघर के अधिकारियों का कहना है कि राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में लिफाफों का स्टॉक किया है और उम्मीद है कि लोग इसका लाभ उठाएं. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य बहनों और भाइयों के बीच प्यार और स्नेह के इस त्यौहार को और भी खास बनाना है. उन्होंने कहा कि ये लिफाफे न केवल सुंदर होते हैं, बल्कि इनमें अच्छी सुरक्षा भी होती है, जिससे राखी सुरक्षित रहती है .
10 रुपये में मिल रहे वाटरप्रूफ लिफाफे
अंबाला के डाकघर में राखी के लिफाफे खरीदकर उसमे राखी रखकर लोग वापस डाकघर में इसका वजन करवाकर इसपर टिकट लगाकर भेजते है. राखी खरीदकर लिफाफे में भेज चुकी महिलाओं ने बताया कि इस लिफाफे में जो लोगो बना हुआ है ये भी भाई तक एक प्यार का सन्देश भेजता है. उन्होंने बताया कि ये भारत सरकार की एक अच्छी सोच है कि 10 रुपये में वाटरप्रूफ लिफाफे मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मुझे भी पता चला है कि ये इंवेल्प बहुत ही अच्छा है क्योंकि पहले हम बाहर से लिफाफा खरीदकर राखी भेजते थे. लेकिन अब ये सुविधाएं डाकघर में ही सरकार ने उपलब्ध करवा दी है ये सुविधाएं खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है. इसके लिए वो सरकार का धन्यवाद करते है.