नई दिल्ली: Ambedkar Nagar MCD Election result 2022: अम्बेडकर नगर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAM Aadami Party ) के अजय दत्त ( Ajay Dutt ) विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 3 वार्ड हैं. इनमें मदनगीर, पुष्प विहार, खानपुर वार्ड आते हैं. बता दें यहां से मदनगीर SCW, पुष्प विहार SC और महिला खानपुर आरक्षित वार्ड है. दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबेडकर विधानसभा सीट ( Ambedkr Nagar Seat Delhi MCD Election 2022 Result). साल 2022 के एमसीडी चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट यहां है.


पार्टी/वार्ड मदनगीर- 165 (SCW) पुष्प विहार - 166 (SC) खानपुर - 167 (म)
AAP  गीता अरूण नावरिया  सुमन गुप्ता
BJP  मनीषा चंद्रपाल   नरेश सांकला  ममता यादव
Congress  डोली  लक्ष्मी चंद  दीपिका
BSP  गीता  प्रवीण कुमार  -
IND

1. वलिशा (NCP)


2. पार्वती देवी 

- -
 

साल 2017 में एमसीडी चुनाव में जीते प्रत्याशी
मदनगीर ( Madangir Ward Result )
सुभाष नगर, बीजेपी
पुष्प विहार ( Pushp Vihar Ward Result )
रेखा, बीजेपी
खानपुर ( Khanpur Ward Result ) 
सुरेश कुमार गुप्ता, बीजेपी


अम्बेडकर नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 199657 है जिसमें 62305 SC समुदाय की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
मदनगीर- 52695 जिसमें 23458 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
पुष्प विहार- 82509 जिसमें 29433 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
खानपुर- 64453 जिसमें 9413 SC वोटर्स की जनसंख्या है.


दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में नतीजों का इंतजार बाकी है. पार्टियों ने तो अपना पूरा दम चुनाव प्रचार में दिखा ही दिया है. AAP अपने विधानसभा में किए कार्य को ही सबसे बड़ा हथियार बनाती आई है. BJP को अपने 15 साल के कार्य पर भरोसा है कि जनता उन्हें ही इस बार भी दिल्ली नगर निगम की बागडोर उन्हें ही देगी. Congress की बात की जाए तो वह दूसरों की कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर एमसीडी में सरकार बनाना चाहती है.


Delhi MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें.



अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें.