Bhiwani: सरकार की वादाखिलाफी से गुस्साएं लिपिकों ने प्रतीकात्मक पुतला फूंक जताया विरोध
हरियाणा पब्लिक हेल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह खटाना ने कहा कि सरकार ने मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी से संबंधित गत दिनों जो नोटिफिकेशन जारी किया है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.
Bhiwani: भिवानी में सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, नगर निगमों, विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों का सांझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के बैनर तले विभिन्न विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मी स्थानीय चौ सुरेंद्र सिंह पार्क में एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन कर डीसी दफ्तर पर नोटिफिकेशन की प्रतियां व मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका.
हरियाणा पब्लिक हेल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह खटाना ने कहा कि सरकार ने मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी से संबंधित गत दिनों जो नोटिफिकेशन जारी किया है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. कर्मियों के लंबे संघर्ष को लॉलीपॉप देते हुए 19,900 से 21,700 का ग्रेड जारी किया है. सरकार बिना कुछ किए वाहवाही लूटकर आंदोलन को समाप्त करना चाहती है, लेकिन सरकार की रीढ़ कहलाने वाला मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी अब बहकावे में नहीं आएगा. वेतनमान बढ़ोतरी सहित सांझी मांगों को लेकर 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी बढ़-चढ़कर भाग लेगा.
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने चुनाव से पहले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के वेतनमान में बढ़ोतरी करने वादा किया था, लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी वेतनमान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जिससे मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों में भारी रोष है. उल्लेखनीय है कि सातवें कमीशन में लिपिक 35,400 का हकदार बनता है, जिसके लिए वे पिछले 20 वर्षो से आंदोलनरत्त भी है.
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को लेकर काफी बड़े आंदोलन, हड़ताल, धरना, प्रदर्शन किए है. इसके बाद भी इन्हें कुछ नहीं मिला. कर्मचारियों को सरकार सिर्फ बहलाकर या लाठियां बरसाकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है, लेकिन अब कर्मचारी अन्याय व शोषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा तथा अपनी सांझी मांगों को लेकर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियां कर मुंहतोड़ जवाब देगा.