Sports News: विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को हुए मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. यह मुकाबला हिमाचल और गुजरात के बीच खेला गया. हिमाचल टीम के तेज गेंदबाज ने गुजरात के सामने कमाल की गेंदबाजी की. हिमाचल के तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.हालांकि इस मैच को गुजरात की टीम 8 रन से जीतने में कामयाब रही, लेकिन अर्पित गुलेरिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
गुजरात के खिलाफ अर्पित गुलेरिया ने 8 विकेट झटके.  उन्होंने 96 रन पर खेल रहे सेट बल्लेबाज प्रियांक पांचाल(96 रन) और उमंग कुमार(14 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं इसके बाद उन्होंने चिराग गांधी(42 रन), सौरव चौहान(0 रन), क्षितिज पटेल(4 रन), चिंतन गाजा(0 रन), सिद्धार्थ देसाई(0 रन) और जयवीर परमार(0 रन) इन  बल्लेबाजों के विकेट झटक पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट के एक मैच में 8 बल्लेबाजों को आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. वहीं अर्पित ये कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले दो गेंदबाज ये कारनामा कर चुके हैं, लेकिन वो दोनों गेंदबाज स्पिनर थे. शाहबाज नदीम (8/10) और राहुल सांघवी (8/15) ये कारनामा कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Badshah Hania Aamir Latest Photos: पाकिस्तान की इस खूबसूरत हसीना पर आया बादशाह का दिल, तस्वीरों ने मचाया तहलका


दुनिया के 15 वें बॉलर 
26 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने लिस्ट ए में पहली बार पांच विकेट लिए. अर्पित गुलेरिया दुनियाभर में रिकॉर्डेड लिस्ट ए क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 15वें गेंदबाज बन गए हैं. 2018 में उन्होंने लिस्ट ए करियर में डेब्यू किया था. गुलेरिया ने मौजूदा जय हजारे ट्रॉफी सीजन 4 मैचों में 13 विकेट झटके हैं.