Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसमें ई़़डी की कस्टडी में रहते हुए आदेश जारी करने पर रोक की मागं की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद केजरीवाल को आदेश जारी करने पर रोक की मांग
ED कस्टडी में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को आदेश या निर्देश जारी करने से रोकने की मांग को लेकर दिल्ली HC में याचिका दायर हुई है. हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की ओर से दायर याचिका में केजरीवाल को मंत्रियों/ सरकार के लिए निर्देश जारी करने से रोकने की मांग की गई है. याचिका में इस बात की जांच की मांग की गई है कि आखिर कस्टडी में रहते हुए केजरीवाल का निर्देश आतिशी तक कैसे पहुंचा. 


दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
सुरजीत सिंह यादव का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने एक आदेश जारी किया है, जिसे आतिशी ने पढ़ा है. आतिशी द्वारा जेल से भेजा गया यह आदेश गलत है. ईडी की हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल ऐसे आदेश जारी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि एक जनहित याचिका दायर की है. कहा कि इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. साथ ही हमने इस बात की जांच का अनुरोध किया है कि क्या ऐसी गतिविधियों के लिए अरविंद केजरीवाल को कोई कंप्यूटर, टाइपिस्ट या प्रिंटर उपलब्ध कराया गया था.


ये भी पढ़ें: Delhi: जेल से CM केजरीवाल का आदेश, मुफ्त दवाओं और जांच की सुविधा नहीं होनी चाहिए बंद


CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कल HC करेगा सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC कल सुनवाई करेगा. केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड पर भेजे जाने के आदेश को चुनौती दी है.