Ayushman Card: गरीबों को मुफ्त और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना में 5 लख रुपए तक का चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता है. गाजियाबाद में इस सुविधा के लिए 774000 लाभार्थियों का चयन किया गया था. चयनित लाभार्थियों में से 5 लाख 82 हजार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिए गए हैं. लगभग 1 लाख 92 हजार लाभार्थी के लिए रजिस्टर्ड व्यक्तियों अभी भी वंचित रह गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद में 5 लाख 82 हजार लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी 
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद प्रथम स्थान पाते हुए 582000 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए हैं. कुछ लोग जो लाभार्थी बने से रह गए हैं, इसका कारण गाजियाबाद में माइग्रेंट लोगों की संख्या का अधिक होना है. गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया है. ऐसे में यहां काफी संख्या में माइग्रेट वर्कर्स काम करते हैं. 


ये भी पढ़ें: पहले फ्री इलाज और अब दर-दर की ठोकरें, हरियाणा में आयुष्मान योजना बनी परेशानी की वजह


गाजियाबाद में अब तक 42000 लोगों ने योजना का लाभ उठाया
सितंबर 2018 से शुरू हुई इस योजना में उस समय जो लोग अंत्योदय योजना, PMJY, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और बीपीएल कार्ड धारक जिनके 6 से अधिक लाभार्थी रजिस्टर्ड हैं उनको यह लाभ दिया जा रहा था. ऐसे में उस समय वह लोग या निवास कर रहे होंगे. जो भी लोग योजना का लाभ लेने के लिए आ रहे हैं. उन्हें आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जा रहा है. वहीं 80 से ज्यादा अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत एंपेनल्ड किया गया है. जहां आयुष्मान कार्ड धारक जाकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकता है. अब तक तकरीबन 42000 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है. 


IMA और स्वास्थ्य विभाग की बैठक, 15 जुलाई तक भुगतान करने का आश्वासन 
वहीं आयुष्मान भारत योजना के भुगतान के मामले के तहत हरियाणा आईएमए के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन का बयान सामने आया कि अच्छे माहौल में बातचीत हुई. विभाग की ओर से 15 जुलाई तक भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है. लिखित में मिलने पर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.