Chhath Puja 2024: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में छठ को लेकर चल रही तैयारियां, लोगों को मिलेगी सुविधा
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. जहां दिल्ली सरकार के द्वारा तकरीबन 37 छठ घाट बनाए गए है.
Chhath Puja 2024: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. जहां दिल्ली सरकार के द्वारा तकरीबन 37 छठ घाट बनाए गए है. वहीं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए हर प्रकार की सुविधा रखी गई है.
छठ धाटों पर कराई जा रही हैं फॉगिंग
डेंगू और मलेरिया को देखते हुए छठ घाट पर लगातार फॉगिंग कराई जा रही है. जैतपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद हेमा श्रीचंद बोहरा ने बताया कि साल दर साल लगातार छठ व्रत करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पूरे बदरपुर विधानसभा में 37 छठ घाट का निर्माण कराया गया है. इसमें से एनटीपीसी ग्राउंड में तीन छठ घाट का निर्माण कराया गया है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और महापर्व छठ करते है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में सुबह के समय छाया घना कोहरा, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
छठ मनाने वाले के लिए खास सुविधा
दिल्ली सरकार ने सभी सुविधा छठ व्रतियों के लिए टेंट की सुविधा रखी है. साउंड सिस्टम लगाया गया है. दिल्ली जल बोर्ड के टीम बैठी हुई है. मलेरिया और डेंगू के बचाव के लिए एमसीडी के कर्मचारी लगातार फागिंग कर रहे हैं. साथ ही एक डॉक्टर की टीम भी बैठाई जाएगी. आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हर सुख दुख में साथ रहती है उनके हर त्यौहार को बखूबी मानना जानती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि महापर्व छठ करने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की छठ घाट पर असुविधा न हो.
Input: HARI KISHOR SAHA