बहादुरगढ़ः बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लाडपुर गांव के रहने वाले संदीप गुलिया के रूप में हुई है. मृतक की जेब से पुलिस को एक पर्ची मिली है, जिस पर संदीप ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीआरपी थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की जेब से उन्हें एक वोटर कार्ड मिला था, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई है. इतना ही नहीं उसकी जेब में एक पर्ची भी थी, जिस पर उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि संदीप की असली मौत की वजह तो पता नहीं चली है.


ये भी पढ़ेंः 40 लाख की गाड़ी में गमले चुराने आए चोर, G-20 के मेहमानों के लिए मंगाए थे पौधे


उन्होंने आगे बताया कि संदीप ने करीब 18 साल पहले प्रेम विवाह किया था. उसका 17 साल का एक बेटा भी है. पिछले कुछ दिनों से संदीप और उसकी पत्नी में कुछ अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से संदीप बेहद परेशान चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने संदीप के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.


(इनपुटः जगदीप)