Bhiwani News: महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे नेताओं ने दी श्रद्धांजली
महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह के पिता भल्लेराम का निधन कल गुरुग्राम के मेडिसिटी में हुआ. पिछले दस दिनों से सासंद के पिता के बीमार चल रहे थे, जिन्होंने कल 94 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह गए. उनका अंतिम संस्कार आज भिवानी के गांव तालु में किया गया.
Bhiwani News: महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह के पिता भल्लेराम का निधन कल गुरुग्राम के मेडिसिटी में हुआ. पिछले दस दिनों से सासंद के पिता के बीमार चल रहे थे, जिन्होंने कल 94 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह गए. उनका अंतिम संस्कार आज भिवानी के गांव तालु में किया गया. सांसद के पिता बल्लेराम किसान व साधारण परिवार से थे. वे सामाजिक व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनके अंतिम संस्कार में कई नेता पहुंचे.
वहीं भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि पिता के जाने का दुख तो सबको होता है, लेकिन उन्होंने अपना जीवन सुखमय व्यतीत किया. मेरी माताजी का देहांत भी सोमवार के दिन और तिथि द्वादशी को हुआ था. उसी दिन मेरे पिताजी का देहांत हुआ है. वहीं प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह सामाजिक व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.
ये भी पढ़ें: Delhi News: मोती नगर पुलिस ने किया शातिर अपराधी को गिरफ्तार, 10 मामलों का हुआ खुलासा
अंतिम संस्कार में पहुंचे हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद के पिता भल्लेराम सरल हृदय के व्यक्ति थे. उन्होंने सादा जीवन व उच्च विचार को हमेशा प्राथमिकता दी. उनका मानना था कि जन सेवा के माध्यम से ही हम समाज के लिए सकारात्मक योगदान दे सकते हैं. उनके दिखाए मार्ग के अनुसार पिछले लंबे समय से सांसद धर्मबीर सिंह कार्य करते हुए आम जन हित में लगातार कार्यरत हैं.