Bhiwani News: केंद्र सरकार सरकार ने कई चीजों पर GST लगाकर बढ़ाई महंगाई- बजरंग गर्ग
Bhiwani Hindi News: जब से देश आजाद हुआ है तब से अब-तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी, खाद आदि पर कभी टैक्स नहीं था, लेकिन केंद्र सरकार ने कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है.
Bhiwani News: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की मीटिंग ली. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए. जबकि केंद्र सरकार द्वारा देश व प्रदेश में जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्सों में बढ़ोतरी करने से लगातार व्यापार पिछड़ता जा रहा है.
जब से देश आजाद हुआ है तब से अब-तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी, खाद आदि पर कभी टैक्स नहीं था, लेकिन केंद्र सरकार ने कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है. बजरंग गर्ग ने कहा कि आम जरूरत के सामान पर पहले 5 प्रतिशत वेट कर होता था. मगर इस सरकार ने आम जरूरत के सामान पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना व्यापारी विरोधी फैसला है. सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Haryana: करनाल कैथल रोड रेलवे फ्लाईओवर पर आई दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
देश व प्रदेश में जितनी टैक्स की दरें कम होगी, उतनी ही महंगाई पर अंकुश लगेगा और पहले से ज्यादा देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा. देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ने से लाखों बेरोजगारों को व्यापार के माध्यम से रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार अपने दम पर बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकती है. जबकि देश व प्रदेश में प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है. इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला ने 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में होने जा रहे वार्षिक विशाल मेले के कार्यक्रम के बारे में भी बताया.
INPUT: NAVEEN SHARMA