Haryana Assembly Election : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाजवादी पार्टी (आसपा) के गठबंधन का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को चरखी दादरी में आयोजित किया गया. इसमें जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी 2 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी, जिसमें महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस बार बाढ़डा से नैना चौटाला के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है. अजय चौटाला ने कहा कि इस पर भी 2 सितंबर को ही फैसला लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JJP-ASP को बताया नया विकल्प 
अजय चौटाला ने चरखी दादरी में पार्टी उम्मीदवार राजदीप फोगाट के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजदीप की जीत प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा. गठबंधन को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि जजपा-आसपा का गठबंधन हरियाणा में एक नई सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जनता को एक नया विकल्प प्रदान करेगा.


ये भी पढ़ें- Karol Bagh में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में पथराव, CRPF की महिला कॉन्सटेबल घायल


कांग्रेस-BJP में मचेगी भगदड़ 
उन्होंने यह दावा भी किया कि जजपा (JJP) ही स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली असली पार्टी है. पिछले चुनावों में JJP ने जीरो से शुरुआत कर 10 विधायक बनाए, जबकि इनेलो केवल एक सीट पर सिमट गई थी. जजपा के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय दल-बदल सामान्य बात है. जैसे ही टिकटों का वितरण होगा, भाजपा और कांग्रेस में भी भगदड़ मचेगी. 


Input- Pushpender Kumar


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!