Budget 2024: तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सांतवी बार बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहै कि 'भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है. मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.' बजट 2024 में गरीब, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर खास फोकस किया गया है. इसके साथ ही सोना-चांदी सहित कई चीजें सस्ती होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Budget 2024: रिसर्च, नए किसान क्रेडिट कार्ड,  उत्पादन बढ़ाने पर जोर, जानें बजट के बड़े ऐलान


बजट 2024 में क्या हुआ सस्ता 


सोना-चांदी सस्ता
सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है, इससे सोना-चांदी के दाम कम होंगे. प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी 6.4% कम कर दी गई है, जिससे इसकी कीमतों में कमी आएगी.


कैंसर की दवाओं पर टैक्स नहीं
कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने कैंसर की 3 दवाओं पर लगने वाले कस्टम टैक्स को समाप्त कर दिया है. वहीं  एक्सरे उपकरण पर भी ड्यूटी घटाई गई है.


मोबाइल फोन सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है, जिसके बाद मोबाइल फोन सस्ते होंगे. 


जूते-चप्पल भी सस्ते
लीथियम बैट्री, चमड़े का सामान और जूते चप्पल भी सस्ते होंगे. 


बजट में ये चीजें हुई महंगी


टेलिकॉम इक्विपमेंट
बजट में टेलिकॉम इक्विपमेंट में लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. 


प्लास्टिक प्रोडक्ट्स 
प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया गया है, जिसके बाद प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम बढ़ेंगे. 


सोलर सिस्टम
सरकार ने सोलर ग्लास पर लगने वाले टैक्स में इजाफा किया है, जिसकी वजह से सोलर सिस्टम लगवाना महंगा हो सकता है.