देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: एनसीआर के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां IMT मानेसर के पास हाइवे पर बिनोला गांव के पास ट्रक से बस टकरा गई. हादसा दिल्ली जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway) पर बिनोला के पास हुआ है. जयपुर से आ रही सवारियों से भरी राजस्थान परिवहन निगम की बस और ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी थी. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है. जबकि 6-7 सवारी बुरी तरह से घायल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे के वक्त बस में 30-35 यात्री सवार थे. टक्कर के बाद बस ट्राले में घुस गई थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. हादसे में ट्राले और बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया था.


हरियाणा में शिक्षक ने की आत्महत्या, पिता ने पत्नी समेत सुसराल वालों पर लगाए आरोप


पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने ट्राले को पीछे से टक्कर मारी. इसमें बस का अगल हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया था, जिसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में क्रेन की मदद से ड्राइवर को बस से बाहर निकाला जा सका. टक्कर के बाद कई सवारी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि अभी तक एक्सीडेंट कैसे और क्यों हुआ, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. बिलासपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.