CBI Raid Manish Sisodia's House: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की टीम पहुंची है, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई का स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार है. हम पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं जो जल्दी ही सामने आ जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.  देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता'. 'सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया'.



 


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सहित 4 अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की टीम जांच के लिए पहुंची है. 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 21 ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है, जो 3 घंटे से ज्यादा समय से चल रही है. मुख्य सचिव की रिपोर्ट क् आधार पर उपराज्यपाल ने CBI जांच की सिफारिश की थी.