रोहतक: हरियाणा की बेटी ने अपने मेहनत के दम पर पूरे देश में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है. दरअसल रोहतक के सांपला की बेटी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एगजाम में देशभर में 15वां रैंक हासिल किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहतक के गांव सांपला की रहने वाली इशिता ओहल्याण ने CDS परिक्षा में 15वां रैंक हासिल की है. इशिता के दादा सेना से सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं. उन्हीं के बदौलत इंशिता ने सेना में जाने का सपना संजोया. इशिता ने ग्रेजुएशन कॉमर्स पैटर्न से किया है. इशिता अपने इस सफलता के पिछे का श्रेय अपने घर वालों और अपने दादा को दिया है. परिवार और गांव में इशिता के इस सफलता से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. इशिता के पिता ने बेटी की सफलता पर कहा कि अगर जुनून हो तो कुछ भी किया जा सकता है.