Chandigarh Crime News: सिर में हथौड़ा मारकर की शख्स की हत्या, पति-पत्नी के झगड़े में गया था बीच-बचाव करने
Chandigarh News: हरियाणा के पंचकूला में अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को पति-पत्नी के झगड़ें का बीच-बचाव करने की कीमत अपनी जान देकर गवांनी पड़ी.
Chandigarh Crime News: पंचकूला के सेक्टर-20 में एक व्यक्ति के सिर में हथौड़ी मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक पति-पत्नी के झगड़े के झगड़े को छुड़ाने के लिए गया था, तभी गुस्से में आकर पति ने व्यक्ति के सिर में हथौड़ी मारी और उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगतार गांव फतेहपुर सेक्टर 20 निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई ACP के बेटे की हत्या, 5 दिन बाद मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 20 पार्ट 2 निवासी सावित्री ने बताया कि उसका पति अरविंद शराब पीने का आदी है. उसके पति की किसी बात को लेकर उसके साथ बहस हो गई थी. उसके बाद उसके पति उसे मरने लगा. इसी दौरान महिला का जानकार जगतार बीच बचाव करने लगा तो अरविंद ने उसके सिर में हथौड़ी मार दी. हथौड़ी लगते ही अरविंद लहूलुहान होकर नीचे गिर गया.
उसके बाद आरोपी अरविंद मौके से फरार हो गया. महिला जगतार को लहूलुहान अवस्था में ऑटो में डालकर सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने जगतार को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके बाद अस्पताल से पुलिस को सूचना दे दी गई है.
Input: Divya Rani