Charkhi Dadri News: रबी फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. डीएपी खाद को लेकर दादरी में जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है. वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें देर रात को भी डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं कस्बा झोझू कलां में किसानों ने खाद नहीं मिलने से खफा होकर रोड जाम करते हुए रोष जताया. किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर चहेतों को खाद देने का भी आरोप लगाया और सरकार को भी किसान विरोधी सरकार बताया. 


बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है. किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं. खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया.


ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में मास्टरमाइंड की पहचान, हरियाणा में की जा रही है खोज


वहीं कस्बा झोझू कलां में किसानों ने रोड जाम करते हुए कहा कि लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों के माध्यम से आश्वासन देकर जाम खुलवाया. वहीं कोपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है. जो प्रत्येक किसान को दो-दो बैग दिए जा रहे हैं. जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है. 


Input: Pushpender Kumar