चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले आशा वर्कर्स, सफाईकर्मी, पटवारी व कानूनगो, रोडवेज कर्मियों और रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन हो चुके है या हो रहे हैं. इस बीच हरियाणा सरकार द्वारा 2 प्रतिशत टैक्स हटाने की घोषणा लागू नहीं होने के विरोध में सब्जी मंडी आढ़तियों ने प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एकमुश्त फीस के विराेध में रणनीति बनाई. सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांघू की अगुवाई में निर्णय लिया गया है कि सरकार ने अगर अपने फैसले को धरातल पर लागू नहीं किया तो 10 फरवरी से प्रदेश भी सब्जी मंडियों को अनिश्चितकालीन बंद कर देंगे.



हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांघू की अगुवाई में आढ़ती दादरी की सब्जी मंडी में एकजुट हुए. इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किए वादों पर मंथन किया गया. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आढ़तियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दो प्रतिशत टैक्स लगाया गया था, जिसे आढ़तियों की मांगों पर सरकार ने हटाने की घोषणा की थी. इसके बावजूद अब तक उसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.


आढ़ती सरकार की मौजूदा प्रणाली के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाइसेंस देने के दौरान पूरे एक साल की टैक्स फीस लेने की बात कही गई थी, लेकिन अब आढ़तियों से बार-बार टैक्स लिया जा रहा है. जब तक फीस माफ नहीं की जाएगी, उनका यह विरोध जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि उनकी मांगें 8 फरवरी तक पूरी नहीं हुई तो वे 10 फरवरी को हरियाणा की सब्जी मंडियों को बंद करेंगे.


इनपुट: पुष्पेंद्र कुमार