Chhath Puja 2024: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम, छठ को लेकर रेलवे की तैयारी
जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं वह छठ महापर्व पर अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में रेलवे पूरी तैयारी में जुटा है कि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं.
Chhath Puja 2024: जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं वह छठ महापर्व पर अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में रेलवे पूरी तैयारी में जुटा है कि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं. चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय इसको लेकर कई जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एक पंडाल बनाया गया है, वहां पर बने टिकट काउंटर पर पहुंचकर लोग टिकट ले सकते हैं. जनरल टिकट उपलब्ध है. रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है. इन सब कामों के लिए वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही रेल सेवक और आरपीएफ के कर्मी लगाए गए हैं. जो लोग कम पढ़े लिखे हैं उनकी मदद भी की जा रही है. इसके साथ ही इंक्वारी काउंटर भी अलग से बनाया गया है.
बिहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेन
चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि दिल्ली से पूर्वी भारत की तरफ कल 70 से ज्यादा ट्रेन अलग से चलाई गई. सोमवार से 80 से ज्यादा ट्रेन चलाने की कोशिश है, जिसमें 25 ट्रेन स्पेशल होंगी.
रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई है. टेक्नोलॉजी और मेन पावर से सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. RPF की संख्या 30 से 40% बढ़ाई गई है. महिला आरपीएफकर्मियों की संख्या उसमें ज्यादा रखी गई हैं, सीसीटीवी कैमरे भी पिछली बार से 40% बढ़ा दिए गए हैं. छठ महापर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एक वेटिंग एरिया बनाया गया है. बोर्ड भी लगाया गया है, जिससे कि ट्रेन के लिए लोगों को सही जानकारी मिले तो वहीं इंक्वारी काउंटर भी अलग से बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Special Train: छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें
बिहार जाने वाली ट्रेनें हैं लेट
वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से लोग परेशान भी हैं. बिहार के आरा जाने वाले एक युवक ने बताया कि उनकी ट्रेन सुबह 11:30 बजे की थी, लेकिन अभी तक ट्रेन शाम 4 बजे तक भी नहीं पहुंची. परिवार के साथ परेशान होना पड़ रहा है. वहीं बिहार के दानापुर जाने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी ट्रेन भी लेट हैं, जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है. पटना जाने वाले व्यक्ति ने भी बताया कि उनकी ट्रेन 10:30 बजे की थी, जिसके लिए वह इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है. जिससे लोगों की परेशानी न हो. पुलिस लोगों को समझा रही है कि किस स्टेशन पर आपको कहां से जाना है बैरिकेडिंग भी की गई है, जिससे कोई अव्यवस्था न हो.
INPUT: DAVESH KUMAR