Christmas Day Wishes: हर साल 25 दिसंबर को भगवान यीशु के जन्मदिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. इसे लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. साल का आखिरी महीना होने की वजह से कई लोग इस दौरान ट्रिप पर भी जाते हैं. क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर बधाई देते हैं. वहीं एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज भी भेजते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को कुछ अलग अंदाज में क्रिसमस की बधाई देना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. इन संदेशों को भेजकर आप उनका क्रिसमय और भी स्पेशल बना सकते हैं. 


1. देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगा.
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जायेगा.
Merry Christmas


2. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार, जीवन में लाये खुशियां अपार.
Santa Clause आयें आपके द्वार,शुभकामना मेरी करें स्वीकार. 
Merry Christmas


3. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते.
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह.
क्रिसमस की बधाईयां


4. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमां को सजाया है.
लेकर तोहफा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
Merry Christmas


5. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्योहार.
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम, क्रिसमस को हम सब करें Welcome.
Merry Christmas


6. खुशियों के फूल खिले आपके जीवन में हजार,
हो चारो तरफ आपके बहार ही बहार.
इसलिए सबसे पहले हम आपको देते हैं,
क्रिसमस की शुभकामनाये बार बार.


7. क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया.
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे.
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज
एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ, यीशु की ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है.


8. इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई!


9. क्रिसमस आया, खुशियां लाया, भूलें सारे रंज-ओ-गम.
हर लब पर मुस्कान खुशी की, हर चेहरा अब रोशन हो.
छोटी सी ये उम्र है दोस्तो
चलो आज भूल जाते हैं सारे गिले-शिकवे हम.
Merry Christmas


10. आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने, दिल में छिपी हों जो भी अभिलाषाएं.
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए, क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं.
Merry Christmas