Manohar lal Big Announcement: किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले में बनेगा सूरजमुखी तेल का कारखाना
Manohar lal Big Announcement: सूरजमुखी तेल का कारखाना बनाने को लेकर घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि योजना बनाकर शाहबाद में 4 एकड़ जमीन पर तेल बनाने का कारखाना बनाया जाएगा.
Manohar lal Big Announcement: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत को बड़ा सौगात दिया है. मुख्यमंत्री ने गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 2600 करोड़ की भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी के दूसरे चरण के निर्माण कार्य समेत कई जिलों की मंडियों के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस अन्तर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी के दूसरे चरण का निर्माण कार्य करीबन 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
सोनीपत में सूरजमुखी तेल कारखाना
सूरजमुखी तेल का कारखाना बनाने को लेकर घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि योजना बनाकर शाहबाद में 4 एकड़ जमीन पर तेल बनाने का कारखाना बनाया जाएगा. 20 हजार मीट्रिक टन सूरजमुखी के बीज को हैफेड खरीदारी करेगा. जिससे तेल और घी बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास बहुत पहले हुआ था लेकिन कुछ कारणों से इसे आगे नहीं बढ़ नही पाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये किसी के लिए घोषणा का विकल्प हो सकता है. मेरे लिए और हरियाणा के किसानों के लिए सपना है.
इस योजना से बढ़ेगी सूरजमुखी की कीमत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की फसलों को अच्छे भाव कैसे मिले इसके लिए देश के प्रधानमंत्री लगातार बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश में सूरजमुखी का एमएसपी मूल्य 6400 रु है और सूरजमुखी 4200 रुपए बिक रही थी. भावांतर योजना के तहत भाव भी बढ़ाए जाएंगे और किसानों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
कई प्रकार की होंगी सुविधाएं
बागवानी मंडी के बारे में उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट किसानों और व्यापारियों के बड़ा प्रोजेक्ट है. ये मंडी 500 एकड़ में बनाई जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने वाली है. आजादपुर मंडी के बारे में उन्होंने बताया कि वो बड़ी मंडी है. वहां इतनी भीड़ हो जाती है कि 24 घण्टे तक बेचने का नम्बर नहीं आता है. एशिया की सबसे मंडी का शिलान्यास करते हुए खुशी हुई है. गन्नौर मंडी में ठहरने की भी सुविधाएं रहेगी.
इनपुट- सुनिल कुमार