चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नूंह में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को स्कूल डेस्क की सप्लाई करने के खरीद आदेश शिकायतकर्ता के पक्ष में करने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है.  सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अधिकारी की पहचान रामफल धनखड़ के रूप में हुई है, जो शिकायतकर्ता के पक्ष में स्कूल डेस्क की सप्लाई के लिए खरीद आदेश सुनिश्चित करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा कि ये डेस्क नूंह जिले के विभिन्न स्कूलों में सप्लाई किए जाने थे. आरोपी अधिकारी पहले भी 2 लाख रुपये रिश्वत ले चुका है, जिला हिसार निवासी शिकायतकर्ता, जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया. तदनुसार, ब्यूरो की टीम ने रेड कर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया. आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है.