Chirag Delhi: छठ पूजा से रोकने पर बवाल, सौरभ भारद्वाज बोले-इस साजिश के पीछे बांसुरी स्वराज
चिराग दिल्ली इलाके में छठ पूजा करने से रोकने के दावे के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं का पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ धरना जारी है. आप ने बीजेपी को पूर्वांचलियों का विरोधी बताया है.
Delhi Chhath Puja 2024: चिराग दिल्ली इलाके में छठ पूजा करने से रोकने के दावे के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं का पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ धरना जारी है. आप ने बीजेपी को पूर्वांचलियों का विरोधी बताया है. साथ ही सांसद बांसुरी स्वराज पर छठ पूजा रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चिराग दिल्ली के सतपुला ग्राउंड पर पूर्वांचली भाई-बहन छठ पूजा विधि-विधान से मनाते हैं. 8 साल से यहां छठ पूजा हो रही है. इस बार भी दिल्ली सरकार ने परमिशन दी थी और दिल्ली के 1000 छठ घाटों में इसका नाम भी शामिल है, लेकिन इस बार यहां पूजा नहीं करने दी जा रही. भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी की डीडीए उन्हें पूजा करने से रोक रही है. इस षड्यंत्र के पीछे बांसुरी स्वराज हैं.
वहीं चिराग दिल्ली के छठ पूजा के आयोजक विश्वजीत ने कहा कि पहले हम छठ पर्व मनाने अपने गांव जाते थे, लेकिन ट्रेन के हालत सबको पता है. टिकट मिलती नहीं और भीड़ भी बहुत होती है. इसलिए हम पिछले 8 साल से चिराग दिल्ली में छठ पूजा करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार डीडीए वालों ने हमें पूजा करने से रोक दिया. कल जब हम वहां गए तो कुछ लोग पुलिस वालों के साथ आए और हमें वहां से भगा दिया. हम गांव भी नहीं जा पाए और यहां भी पूजा नहीं करने दी जा रही है, अब हम कहां जाएं?
कुछ महिलाओं का कहना है कि हम 8 साल से यहीं छठ का पर्व मनाते हैं, उपवास रखते हैं और पूजा करते हैं. कल जब हम घाट पर गए तो पुलिस वालों ने अंदर नहीं घुसने दिया और जो लोग अंदर घुस गए, उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीट कर वहां से निकाला. बीजेपी वाले चाहते हैं कि दिल्ली से सब बिहारी भाग जाएं, लेकिन, अब हम कहां जाएंगे? सौरभ भारद्वाज ने कहा, भाजपा पूर्वांचलियों की छठ पूजा रोक रही है. सांसद बांसुरी स्वराज बड़ी हिंदू बनती हैं, उनको चुनौती है कि वो भगवत गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं कि विश्वजीत कई साल से छठ पूजा नहीं करवा रहे हैं. हम धरना खत्म कर देंगे, घर चले जाएंगे.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता ही बांसुरी स्वराज से छठ पूजा रुकवाने के लिए मिलते हैं, इनमें से कोई पूर्वांचली नहीं है. चार दिवसीय छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को खत्म होगी. दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
इनपुट: आईएएनएस
Haryana: यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से DAP वितरण में देरी, कमी पर क्या बोले हरियाणा के CM