Delhi news Hindi: दिल्ली में सर्दी शुरू होने से पहले ही हवा जहरीली हो गई है. बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में 400 से ज्यादा AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) दर्ज किया गया. प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति के लिए बीजेपी ने आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में धुंध नहीं धुआं है. दिल्ली धुएं से ढकी हुई है. पूरी राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. प्रदूषण को नियंत्रित करने में आप सरकार पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल भी ध्वस्त हो चुका है. दिल्ली में हर तीन में से एक व्यक्ति आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और खांसी से पीड़ित है, लेकिन दिल्ली सरकार केवल खोखले बयानों, विज्ञापन और झूठे प्रचार पर ही केंद्रित है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए उन्होंने स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं बंद करने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता
सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी से अनुरोध किया है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया जाए. साथ ही, उन्होंने बुजुर्गों के लिए भी सलाह दी कि वे सुबह सैर पर न निकलें, क्योंकि प्रदूषण का उन पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. 


निशुल्क दवाओं का प्रबंध करने की अपील 
ओखला लैंडफिल साइट से आई रिपोर्ट में कैंसर फैलाने वाले कणों के मिलने की बात भी सामने आई है. प्रदूषण के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. सचदेवा ने सरकार से अस्पतालों में निशुल्क दवाओं का प्रबंध करने की भी अपील की. 


सरकार का स्वास्थ्य मॉडल विफल
उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बावजूद दिल्ली में कहीं भी वाटर स्प्रिंकलर या स्मॉग गन नहीं देखी गई. सचदेवा ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल विफल हो चुका है और प्रदूषण नियंत्रण में आतिशी सरकार पूर्ववर्ती सरकार से भी अधिक असफल है. 


पंजाब से पराली जलाने का मुद्दा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब से पराली जलाने के मुद्दे पर भी ध्यान दिलाया . उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार वहां चुप है. प्रदूषण के कारण दिल्ली में जीवन नर्क बना हुआ है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.