Delhi Autolifter: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना अंतर्गत आने वाले तिलक विहार पुलिस चौकी टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जसविंदर उर्फ जस्सी 38 साल के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के तिलक विहार इलाके का रहने वाला है, जिसके पास से पुलिस चोरी की टीम ने दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक बटन दार चाकू बरामद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 सितंबर को हुआ था गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने रविवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 सितंबर को तिलक विहार पुलिस चौकी की पुलिस टीम नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. तभी पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया. ऐसे में पुलिस टीम ने उसे जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उस संदिग्ध को कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया जब पुलिस टीम ने उसे भगाने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. 


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: दिल्ली में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें कितने दिन होगी बरसात


 


जांच में जुटी पुलिस टीम
ऐसे में पुलिस टीम ने जब उसकी जांच पड़ताल की तो उस सन्दिग्ध ने अपना नाम जसविंदर उर्फ जस्सी बताया जो दिल्ली के तिलक विहार इलाके का रहने वाला है. साथ ही जब पुलिस टीम ने स्कूटी की जांच की तो जांच में पता चला कि स्कूटी विकासपुरी इलाके से चोरी की गई है. इसके साथ ही जब उसकी सरसरी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटन दार चाकू भी बरामद हुआ. सख्ती से पूछताछ करने के बाद संदिग्ध की निशानदेही पर पुलिस टीम को दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी और बरामद हुई. पुलिस टीम ने बताया कि इस आरोपी के पकड़े जाने से बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसमें पहले के आठ आपराधिक मामले को भी सुलझा लिया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है.


Input- Shubhrat Shukla