Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. चुनावी फतह हासिल करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का दम लगा रही हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

 

बीजेपी की पहली सूची का इंतजार  

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इस हफ्ते होने की संभावना है. पार्टी ने अपने कुछ पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मन बनाया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.  सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. 

 


 

बीजेपी ने अपने चुनावी रणनीति को लेकर गहन मंथन किया है. पार्टी आप और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाकर टिकट देने की योजना बना रही है. पार्टी ने यह भी तय किया है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार के उतरेगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है.  बीजेपी ने हर विधानसभा सीट का सर्वे पूरा कर लिया है और तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया है. पार्टी के पास वर्तमान में 8 विधायक हैं, जिनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, और अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं को टिकट दिए जाने की संभावना है. 

 

आम आदमी पार्टी का नया दांव  

आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने महिलाओं पर खास फोकस रखा है और महिला सम्मान संजीवनी योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. इस बार पार्टी ने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है.