भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली, राजनाथ सिंह के बेटे ने कराई थी पार्टी ज्वाइन
राजधानी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में भाजपा कार्यकर्ता राकेश मावी पर आज रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. राकेश मावी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में भाजपा कार्यकर्ता राकेश मावी पर आज रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. राकेश मावी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने हाल ही में उन्हें भाजपा में ज्वाइन कराया था, जिसके बाद राकेश मावी ने नगर निगम चुनाव में बढ़-चढ़कर भाजपा का प्रचार-प्रसार किया था.
सोमवार देर शाम थाना कल्याणपुरी इलाके के ईस्ट विनोद नगर में भाजपा कार्यकर्ता राकेश मावी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. पहले उन्हें पीटा और फिर उन पर फायरिंग कर दी. इसमें राकेश मावी घायल हो गया हो गया.
शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल राकेश मावी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वारदात के बाद राजनीतिक गहमागहमी भी शुरू हो गई है.
पूरे मामले को हाल ही में सम्पन्न हुए नगर निगम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए