Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार पहली बार मनीष सिसोदिया के बिना बजट पेश करेगी. दिल्ली सरकार ने 17 मार्च से बजट सत्र बुलाया है. वहीं इस बार दिल्ली का बजट मनीष सिसोदिया की जगह केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार होने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कैबीनेट ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब इस वजह से इस बार आप सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष का PM मोदी को पत्र, कहा- केंद्रीय एजेंसियों और राज्यपाल का हो रहा गलत इस्तेमाल


बता दें कि पहली बार 23 मार्च को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मनीष सिसोदिया की गैर हाजिरी में होगा. बीते रविवार यानी 26 फरवरी को CBI ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबीनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गुरुवार को कैलाश गहलोत को नए विभाग दिए गए जिसमें वित्त विभाग शामिल है. कैलाश गहलोत को मनीष सिसोदिया के वित्त, योजना, लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी), बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, और जल विभाग दिए गए थे.



खबर आगे अपडेट हो रही है...