Delhi Budget Session 2023: आज से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र, BJP सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
Delhi Budget Session 2023: आज सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें BJP द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही गई है.
Delhi Budget Session 2023: आज से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें सबसे पहले LG वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) का अभिभाषण होगा. LG अपने अभिभाषण में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP सरकार पर हमलावर BJP अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
पहली बार मनीष सिसोदिया के बिना पेश होगा दिल्ली का बजट
राजधानी दिल्ली में AAP सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार होगी जब मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश नहीं करेंगे. सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है. इस बार कैलाश गहलोत दिल्ली का बजट पेश करेंगे. बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी.
LG-AAP सरकार के बीच विवाद
राजधानी दिल्ली में लंबे समय से LG और AAP सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई हैं. विवादों के बीच बजट सत्र में LG सरकार की कौन सी उपलब्धियां गिनाएंगे और अपने अभिभाषण में किन बातों को शामिल करेंगो यह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) AAP पर हमलावर है, BJP की तरफ से CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं. बजट सत्र के दौरान BJP द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही गई है. वहीं BJP ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बजट सत्र को बढ़ाने की मांग भी की है.
17 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के बाद 21 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा व्यवस्था, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार सृजन जैसी जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. वहीं खबरों के अनुसार, पिछली बार 75 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, जिसमें इस बार 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है.